उत्तराखंड में गुदड़ी के लाल ने कर दिया कमाल, सुशांत, शिल्पी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में तनु, हिमानी ने किया टॉप
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही टॉपरों की सूची जारी की गई। हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने छात्र और शिल्पी ने छात्रा वर्ग में तथा इंटरमीडिएट में तनु, हिमानी ने प्रदेश में टॉप किया है। डीजी बंशीधर तिवारी ने टॉपरों को शुभकामनाएं दी है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परिषद के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा 2023 का कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्रों का 81.48 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 88.94प्रतिशत रहा है।हाई स्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर कंडीसौड़ टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रपुर के रोहित पांडेय ने 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर कंडीसौड़ की छात्रा शिल्पी तथा सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर के छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा शिल्पी ने प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान स्थान प्राप्त किया है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 कुल 25.31 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 कुल 38.04 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 कुल 12.96 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।
इधर, इण्टरमीडिएट परीक्षा में 80.98 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 83.49 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जबकि जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ की छात्रा हिमानी ने परीक्षा में 485/500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज के छात्र राज मिश्रा ने 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 कुल 34.79 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 कुल 37.61 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 कुल 0.62 प्रतिशत है। प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।