Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशपुलिस

देशभर में अरबों का फर्जीवाड़ा करने वाले बाबा अमरीक गैंग पर दून पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”

देहरादून। देशभर में अरबों की जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाले अमरीक गैंग पर दून पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। पुलिस ने गैंग के सरगना बाबा अमरीक को गिरफ्तार करने के बाद आज बाबा अमरीक का दाहिना हाथ 10 हजार का ईनामी अभियुक्त संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही कर दी है। इससे पहले दून पुलिस ने गैंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की यह कार्रवाई पूरे देश में नजीर के रूप में देखी जा रही है।

गौरतलब है कि बाबा अमरीक गैंग ने दिल्लीक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तराखंड में अरबों रुपये जमीनों की सौदाबाजी में ठगे हैं। गैंग के खिलाफ देश भर में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। देहरादून में भी गैंग ने हरिद्वार और राजपुर क्षेत्र में करोड़ों की जमीनों की फर्जी डील कर लोगों को ठग लिया था। इस मामले में राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से देशभर में करोड़ों की ठगी कर तहलका मचा रहे अंतरराष्ट्रीय अमरीक गैंग को चक्रव्यूह में फंसाते हुए सफेदपोश क्रिमिनल पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को राजपुर थाना पुलिस ने उत्तर भारत में सक्रिय अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के मुख्य सदस्य संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब में भूमि धोखाधडी व अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पजीकृत हैं। उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त कई राज्यों की पुलिस को लम्बे समय से अभियुक्त संजय गुप्ता की तलाश थी। उन्होंने बताया कि गैंग के मुख्य सरगना बाबा अमरीक सहित 06 सदस्यो को दून पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय_सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना राजपुर में पंजीकृत मुक़दमा बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहा थे।पुलिस टीम द्वारा आज सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कचहरी परिसर देहरादून से अभियुक्त संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संजय गुप्ता पुत्र राकेश कुमार निवासी कोरिया गली जगाधरी हाल पता अमर विहार कॉलोनी, जगाधरी शहर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 50 वर्ष को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button