Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकता

उत्तरकाशी में लैब ऑन व्हील के जरिये बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां

देहरादून। पीएम श्री आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी में विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान व मुख्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली ने मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखा कर  “लैब ऑन व्हील “ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह मेहर ने विद्यालय परिवार के साथ अतिथियों का पुष्प गुच्छ व बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बच्चे विज्ञान की बारीकियां लैब ऑन व्हील के माध्यम से अपने स्कूल या नजदीकी स्कूल में विशेषज्ञ इग्नेटर जो कि अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन से आये है से मॉडल के द्वारा हैंडस ऑन माइंडस ऑन विधि से सीख पाएंगे। यह कार्यक्रम यूकास्ट के माध्यम से अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन जिले में करवा रहा है । आज कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य शिक्षा अधिकारी अमोली जी ने बताया कि किस तरह विज्ञान का स्वरुप नित नित बदल रहा है और हम ए आई से होकर रोबोटिक युग में पहुंच रहे हैँ और विज्ञान कों अब नये तरीके से समझने की आवश्यकता है ।

विधायक सुरेश चौहान ने विज्ञान कों आने वाले कल के लिए आज की जरूरत बताया और इस तरह के कार्यक्रमों कों प्रोत्साहन देने का भरोसा दिलाया । प्रदेश प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनेरी के प्रधान प्रताप रावत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत जरूरी हैँ ।
जिला विज्ञान समन्वयक व जिला समन्वयक लैब ऑन व्हील विनोद घिल्डियल ने कार्यक्रम की रूप रेखा और उद्देश्यों कों स्पस्ट करते हुए विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यपक राउमावि. मल्ला कोहली ने ऐसे कार्यक्रमो को आज की जरूरत बताया। जिला समन्वयक इंस्पायर अवार्ड और जिला समन्वयक लैब ऑन व्हील डा राजेश जोशी ने कहा कि वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम अति आवश्यक है। तभी स्किल इंडिया का सपना साकार हो सकेगा। अगत्स्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के इग्नेटर जसपाल राणा व रोशन पंवार ने मॉडल को प्रदर्शित करके बच्चों कों समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार पीएम श्री राजकीय आदर्श इण्टर कालेज मनेरी, पीटीए अध्यक्ष , नेताला ,कोटधार, व मल्ला के छात्र छात्रा व शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डा राकेश राणा जी के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button