देहरादून। उत्तराखंड विधुत् नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने उत्तरकाशी जनपद के डुन्डा ब्लाक के ग्राम सभा मट्टी में स्थापित 200 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को सुना गया। कहा कि सौर ऊर्जा बिजली का बड़ा विकल्प बन रहा है। इससे बिजली की किल्लत दूर होने के साथ साथ स्वरोजगार के भी अवसर खुल रहे हैं।
जिले के मट्टी गांव में आयोजित कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष श्री गैरोला ने पर्वतीय क्षेत्रों के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वालों से विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर सोलर पावर प्लांट के स्वामी हेमवती प्रसाद पैन्यूली ने आयोग के अध्यक्ष के समक्ष सोर ऊर्जा उत्पादको की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा। इनमें पावर ग्रिड कनेक्टिविटी में होने वाले व्यवधान ‘सोर उर्जा प्लान्ट की स्थापना के लिए बैकं ऋण में होने वाली परेशानी 33 के वी लाईन का डबल सर्किट बनाने जैसी तमाम मांगें एवं समस्याऐं सामिल है । आयोग के अध्यक्ष ने इन समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का भरोसा दिया। जिसके लिए आयोग के अध्यक्ष का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भेटियारा दीपक नौटियाल, पूर्व प्रधान मट्टी शिव प्रसाद भट्ट, अधिशासी अभियंता उत्तरकाशी मनोज गुसाई, अधिशासी अभियंता टिहरी अर्जुन प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता संजय बधानी, सीजीआरएफ सदस्य सुभाष भट्ट, सौरव नौटियाल, अमन भट्ट, कपिल भट्ट आदि मौजूद रहे।