Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकतास्वास्थ्य सुविधाएं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर उत्तरकाशी में वृहद स्वास्थ्य शिविर

-स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपदभर में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार-

शिविर में 605 बच्चों को हीमोग्लोबिन की जांच, 227 ने रक्तदान को पंजीकरण किया

-शिविर में समाज कल्याण विभाग की तरफ से 10 दिव्यांग जनों को प्रमाणपत्र निर्गत किए

उत्तरकाशी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार को विभिन्न स्थलों पर वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा में हुए मुख्य शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने रिबन काटकर किया। आपदा प्रभावित ग्रामीण अंचलों से लेकर चारधाम यात्रा मार्ग तक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की इस पहल की खूब सराहना हो रही है तथा जरूरतमंद के साथ मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा में आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श व दवाइयाँ वितरित कीं। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों को काउंसलिंग दी गई और निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन प्रदान किए गए। शिविर का शुभारंभ के दौरान ब्लॉक प्रमुख परमार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र बनकर 30 टीबी मरीजों को गोद लिया और आगामी छह माह तक पोषण किट देने का संकल्प लिया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर में 10 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए और सहायक उपकरण वितरित किए गए। जबकि जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व सर्पदंश दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने सर्पदंश के उपरांत बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत ने बताया कि आज जनपद में 605 बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच की गई तथा 227 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया।

डॉ. रावत ने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जनपद में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें डुंडा शिविर के अतिरिक्त आज जानकीचट्टी, राणाचट्टी, हर्षिल और गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा मार्ग यात्रियों, आपदा पीड़ितों एवं आमजन के लिए शिविर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शिविर का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श, दवा दी गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. पांगती, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक शर्मा तथा एनएचएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरदेव राणा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button