राजपुर रोड पर 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाली मर्सडीज कार बरामद, दून से चंडीगढ़ तक पुलिस की रेड

देहरादून। राजधानी की राजपुर रोड पर मर्सिडीज़ कार से चार लोगों को कुचलने वाले रईसजादे की तलाश में पुलिस दून से चंडीगढ़ तक रेड मार रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की मर्सिडीज़ कार को सहस्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में बरामद कर ली है। अब पुलिस मर्सिडीज़ कार चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह ने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा की रैश ड्राइविंग, रोड रेज, ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। इधर पुलिस ने वह घटना के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।
राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे के बाद फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ की एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं निगरानी कर रहे हैं। एसएसपी घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी ने पुलिस के वाहनों में घायलों को अस्पताल भिजवा था। इसके बाद एसएसपी ने अलग-अलग थानों की टीमें गठित कर आरोपी कार चालक को कार समेत गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया। इस दौरान चंडीगढ़ नंबर की इस कार के बारे में जानकारी की तो घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली, जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटाई गई साथ ही देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में पूछताछ/जानकारी की जा चुकी है। देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को बरामद किया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस द्वारा पूर्ण जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।